अयोध्या | पटाखा बम खाने से भैंस का जबड़ा उड़ा इलाज के दौरान मौत FIR दर्ज

Original Content Publisher   -  2 yrs ago

पटाखा बम फटने से भैंस का जबड़ा उड़ा इलाज के दौरान हुई मौत, पटाखा बम रखने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी कर भैंस के मालिक को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग किया है

अयोध्या | थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम भदौली बुजुर्ग के मजरे  पिठिया में घास चरने गई रामकुमार की भैंस के जबड़े में पटाखा बम फट जाने से भैंस का जबड़ा उड़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका इलाज चल रहा था भैंस मालिक राम कुमार ने बताया कि भैंस के पेट में बच्चा भी था जिसकी इलाज के दौरान 16 फरवरी 2023 को मौत हो गई |       

चौकी प्रभारी पूरा बाजार राम प्रकाश मिश्र ने बताया कि भैंस के मालिक रामकुमार पुत्र स्वर्गीय राम अवतार की तहरीर पर लालबाबू पुत्र रामदेव के खिलाफ धारा 429 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 तथा विस्फोटक अधिनियम की धारा 5 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लालबाबू की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि 16 फरवरी 2023 को भैंस की मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम  पूरा बाजार के पशु चिकित्सक डॉ संजय यादव से कराकर भैंस को दफनाया गया |

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर संघ के प्रांतीय महामंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने पटाखा बम रखने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी कर भैंस के मालिक को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग किया है



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin